नोएडा: आंध्र प्रदेश से लग्जरी गाड़ियों में गांजा रखकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने वाले एक गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि उसका साथी मौके से भाग निकला. यह कार्रवाई नारकोटिक्स टीम गौतम बुद्ध नगर एवं थाना फेज दो पुलिस की गई. आरोपी के पास से 345 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 42 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही दो कार भी बरामद की गई है.
दरअसल जेपी अंडरपास पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान दो कारों को तेज गति से आते हुए देखा गया. इसके बाद कार को रोकने के इशारे पर आगे चल रही कार बैरियर के नजदीक आकर रुकी और दोनों कार चालक कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे. इसमें से इंद्रजीत सेनापति उर्फ कालिया को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं दूसरा कार चालक मौके से फरार हो गया. तलाशी में दोनों गाड़ियों से कुल 245 किलो गांजा बरामद किया गया. वहीं निशानदेही पर फरार आरोपी परितोष सरकार के मकान ग्राम हाजीपुर से और 100 किलो गांजा बरामद किया गया.
इस संबंध में डीसीपी अनिल यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी परितोष के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर आते थे और कारों के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इसकी बिक्री करते थे. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी परितोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास करने के साथ दोनों के आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं.