भारत और वेस्टइंडीज के बीच डॉमिनिका में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच भले ही एकतरफा गुजर रहा है लेकिन अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही सीरीज में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है. वनडे सीरीज में तो अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर अपना दम दिखाया लेकिन टी20 सीरीज के पहले ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस हार में भी उसके तेज गेंदबाज करीम जनात ने हैट्रिक लेकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा दिया.
बांग्लादेश के सिल्हट में शुक्रवार 14 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत हुई. पहले ही मैच में बहुत बड़े स्कोर के बिना भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जहां मैच का फैसला आखिरी ओवर में हो सका. बांग्लादेश ने यहां बाजी मारते हुए 2 विकेट से जीत अपने नाम की, लेकिन उससे पहले आखिरी ओवर में ड्रामा खूब हुआ.
आखिरी ओवर में हैट्रिक
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को सिर्फ 6 रनों की जरूरत थी और उसके 5 विकेट बाकी थे. जीत पक्की लग रही थी. फिर पहली ही गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने एक चौका जमाकर टीम को और करीब पहुंचा दिया. किसी ने भी इसके बाद के ड्रामे की उम्मीद नहीं की होगी. करीम जनात ने अगली तीन गेंदों पर मिराज, तस्कीन अहमद और नसुम अहमद के विकेट चटकाकर सनसनी फैला दी.
नसुम के विकेट के साथ जनात ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की. वह इस फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले अफगानिस्तान के दूसरे गेंदबाज बने. उनसे पहले 2018-19 में राशिद खान ने ये कमाल किया था.
अगली गेंद पर टूट गया दिल
जनात की इस हैट्रिक ने अफगानिस्तान को कुछ उम्मीद की किरण जगाई लेकिन फिर भी स्थिति उसके पक्ष में नहीं थी. आखिर ये ही हुआ. ओवर की पांचवीं गेंद पर शोरीफुल इस्लाम ने पॉइंट और थर्डमैन के बीच से चौका निकालकर टीम को जीत दिला दी. इस तरह करीम जनात की हैट्रिक की खुशी तुरंत ही निराशा में बदल गई.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन ही बनाए. उसके लिए मोहम्मद नबी ने सिर्फ 40 गेंदों में 54 रन बनाए, जबकि अज्मतुल्लाह ओमरजई ने 18 गेंदों में 33 रन जड़े. बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब ने 2 विकेट चटकाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने सिर्फ 64 रन तक 4 विकेट गंवा दिये थे, जिसके बाद तॉहिद हृदॉय (47 नाबाद) और शमीम हुसैन (33) ने 73 रनों की साझेदारी की.