आज का पंचांग 9 सितंबर 2023: आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, व्यतिपात योग, वणिज करण, दिशाशूल पूर्व और शनिवार दिन है. आज स्वर्ग की भद्रा है. भद्रा का प्रारंभ सुबह 06:20 ए एम से हो जाएगा और यह शाम तक रहेगी. हालांकि स्वर्ग की भद्रा में कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. स्वर्ग की भद्रा का दुष्प्रभाव पृथ्वी लोक पर नहीं होता है. शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि महाराज की पूजा के लिए समर्पित है. शनि देव की पूजा सरसों के तेल, काले तिल आदि से करना चाहिए. शनि महाराज को प्रसन्न करने के लिए आप तिल या सरसों के तेल से उनका अभिषेक कर सकते हैं. पूजा के समय शनि चालीसा, शनि स्तोत्र का पाठ या शनि देव के मंत्रों का जाप कर सकते हैं.
आज के दिन आप शमी के पेड़ की पूजा करें. उसे जल अर्पित करें और सरसों के तेल वाला दीपक उसके नीचे जलाएं. इससे शनि देव प्रसन्न होगे. शमी को देव वृक्ष कहा जाता है. इसकी पत्तियों को आप भगवान गणेश, शिव जी को अर्पित करके आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपकी कुंडली में शनि दोष है या फिर शनि ग्रह कमजोर है तो उसके लिए शनि बीज मंत्र का जाप करें. शनिवार व्रत करें और शनि देव की पूजा करें. इस दिन नीले या काले वस्त्र पहनें. शनिवार को गरीब और जरूरतमंदों की मदद करें. उनको वस्त्र, अन्न, काले वस्त्र, शनि चालीसा, लोहे के बर्तन आदि का दान दें. इससे आपको लाभ होगा. शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. उनकी कृपा से सभी संकट दूर होते हैं. आइए आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ समय, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
9 सितंबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – भाद्रपद कृष्णपक्ष दशमी
आज का नक्षत्र – आर्द्रा
आज का करण – वणिज
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – व्यतिपात
आज का वार – शनिवार
आज का दिशाशूल: पूर्व
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:24:00 AM
सूर्यास्त – 06:49:00 PM
चन्द्रोदय – 25:30:59 AM
चन्द्रास्त – 15:20:00 PM
चन्द्र राशि – मिथुन
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 12:31:13
मास अमांत – श्रावण
मास पूर्णिमांत – भाद्रपद
शुभ समय – 11:53:19 से 12:43:23 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 06:02:45 से 06:52:49 तक, 06:52:49 से 07:42:54 तक
कुलिक– 06:52:49 से 07:42:54 तक
कंटक– 11:53:19 से 12:43:23 तक
राहु काल– 09:30 से 11:03 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 13:33:28 से 14:23:33 तक
यमघण्ट– 15:13:38 से 16:03:43 तक
यमगण्ड– 13:52:15 से 15:26:09 तक
गुलिक काल– 06:24 से 07:57 तक
भद्रा: 06:20 ए एम से 07:17 पी एम तक