उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है. राजधानी लखनऊ में भी लगातार रही बारिश की वजह से हालात खराब हो गए हैं. जगह-जगह जम जलमाव हो गया है. मौसम विभाग ने आज भी लखनऊ में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है, जिसके देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 सितंबर सोमवार को सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने खराब मौसम और बारिश को देखते हुए सोमवार को सभी सरकारी, गैरसरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ‘मौसम विभाग द्वारा जारी की गई बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश की चेतावनी और लखनऊ में पिछले कुछ घंटों से खराब मौसम की वजह से जनपद लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के कक्षा 12 तक के समस्त सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट स्कूलों में आज दिनांक 11 सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है.
डीएम ने दिए स्कूलों को बंद रखने के निर्देश
डीएम की ओर से इन आदेशों का कड़ाई से पालन करने का भी निर्देश दिया गया है. स्कूलों के बंद रखने के आदेश के बाद बच्चों के अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है. खराब मौसम की वजह से छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बच्चों के माता-पिता को भी स्कूलों के बंद रहने की सूचना दे दी गई है.
दरअसल लखनऊ में रविवार सुबह से ही मौसम काफी खराब है. जिसकी वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है. आज सुबह से ही यहां पर बादल छाए हुए हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. शहर के मुख्य मार्ग जलमग्न है. ऐसे में लोगों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही है. वहीं बारिश के चलते बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई है.