उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला की संदिग्ध मौत के पीछे उसके पति पर हत्या का आरोप लगा है। यह आरोप किसी बड़े ने नहीं, बल्कि महिला की साढ़े तीन साल की मासूम बेटी ने लगाया है। बच्ची ने अपनी तोतली जुबान में बताया कि उसके पिता ने मां को डंडे से पीटकर मार डाला और फिर शव को पंखे से लटका दिया। यह घटना बिलारी थाना क्षेत्र के आरी खेड़ा गांव की है। रविवार को जब लोगों को यह बात पता चली, तो इलाके में हड़कंप मच गया।
फंदे से लटका मिला महिला का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान निशा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा, फिलहाल मामले की जांच जारी है। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि उन्हें महिला की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत टीम को मौके पर भेजा गया।
5 साल पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि निशा की शादी पांच साल पहले अरविंद नामक युवक से हुई थी। परिजनों के मुताबिक, अरविंद शराब पीने का आदी है और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। घटना की रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था।
पति अरविंद का कहना है कि निशा रात में सोने गई थी, लेकिन सुबह 3 बजे जब उसने देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी।
बेटी का बयान वायरल, परिजनों से नहीं मिली तहरीर
मामले में अब तक निशा के परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, महिला की छोटी बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह साफ-साफ कहती है कि “पापा ने मम्मी को मारा और पंखे से लटका दिया।” बच्ची के इस बयान ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।
पुलिस पर सवाल, परिजनों से जांच की मांग
स्थानीय लोगों और महिला के परिजनों का आरोप है कि यह मामला सिर्फ आत्महत्या का नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का है। वे मांग कर रहे हैं कि पुलिस निष्पक्ष जांच करे और दोषी को सज़ा दिलाई जाए।