नोएडा में चलती BMW कार हाईवे पर आग का गोला बन गई। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। पहले कार से धुआं उठा, फिर अचानक कार में आग लग गई। थोड़ी देर बाद आग ने विकराल रूप ले लिया।

20 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं। धुएं का गुबार 500 मीटर दूर से दिखाई दे रहा था। ड्राइवर ने फोन करके फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। दमकल ने पानी की बौछारें मारकर कार को ठंडा किया।
इसके बाद कार को क्रेन से सड़क किनारे करवाया गया। हादसा फेस-2 थाना क्षेत्र में पंचशील बालक इंटर कॉलेज के पास हुआ। कार दिल्ली के लाजपत नगर के रहने वाले नरेश कौशल चला रहे थे। कार की कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। कार का मॉडल नंबर -BMW 730 LD है।
कार से धुआं उठा, फिर आग लगी
कार चालक नरेश ने बताया कि चलती कार में अचानक बोनट से हल्का धुआं उठता दिखाई दिया। मैंने तुरंत कार सड़क किनारे रोक दी। कूदकर सुरक्षित दूरी पर खड़ा हो गया। कुछ ही सेकंड में कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी।
इसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 10–15 मिनट बाद पुलिस और दमकल टीम पहुंची। दमकल की एक गाड़ी ने कुछ ही मिनट में आग बुझा दी, लेकिन तब तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया-
नेवी ब्लू रंग की BMW में आग लग गई थी। इसकी सूचना मिलते ही दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।












