लखनऊ के अलीगंज में शुक्रवार (24 अक्टूबर) को 3 मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. मकान से सटे फोटो फ्रेम के गोदाम में सामान धू-धूकर जल गया. दमकल की कई टीमें मौके पर पहुंची. मकान के सभी मंजिलों से आग की बड़ी लपटें निकलते दिखीं. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. एक किमी दूर से धुएं का गुबार दिखाई दिया. जानकारी मिलते ही बीकेटी, इंदिरानगर समेत आसपास के दमकल स्टेशनों से कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल आग लगने की मुख्य वजह सामने नहीं आई है.

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू कर दिया. जहां आग लगी वहां फोटो फ्रेम बनाने का काम होता था. आग पर काबू पाया गया लेकिन मकान की छज्जा गिरने से 4 फायर कर्मी घायल हो गए. 2 कर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के अस्पताल भेजा गया.
सीएफओ ने दी यह जानकारी
इस घटना पर सीएफओ अंकुश मित्तल ने बताया कि, लगभग 6:50 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि अलीगंज में एक घर और गोदाम में आग लगी है. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत दो फायर टैंकर भेजे गए हैं. एफएसओ ने बताया गया है कि घटनास्थल पर आग बहुत ज्यादा है. जिसके लिए 6 गाड़ियां और भेजे गई हैं. उन्होंने आगे बताया कि यह गोदाम अमरजोत सिंह का है. इसके अंदर फोटो फ्रेम का काम किया जाता है. यह पूरा गोदाम फोटो फ्रेम का बताया जा रहा है. इस पूरे गोदाम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
अंदर किसी के फंसे होने की खबर नहीं- सीएफओ
उन्होंने कहा कि जैसे ही सूचना मिली थी तभी आग की तीव्रता को देखते हुए अन्य फायर स्टेशनों से गाड़ियां मंगवाई गई हैं. करीब 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. फिलहाल अंदर किसी के फंसे होने की खबर नहीं है.












