संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के कुड़ी खेड़ा मोड़ के पास दिल्ली से ज्योत लेकर आ रहे श्रद्धालुओं को रोडवेज बस जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल पहुचाया जहा पर दो श्रद्धालुओ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवो को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आरोपी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, नवरात्रों के उपलक्ष में दिल्ली से ज्योत लेकर श्रद्धालु नेशनल हाईवे 91 के रास्ते दादरी की तरफ जा रहे थे। देर रात एक रोडवेज बस ने चार श्रद्धालुओं को जोरदार टक्कर मारी जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुध नगर की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च की रात में बादलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड पर डेरी देरी मचछा गांव के सामने ठेलीलेकर जा रहे चार लोगों को रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मारी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान बुलंदशहर के चोला थाने के खानपुर गांव निवासी गौरव और निखिल को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अशोक और मनीष को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज बस चालक के खिलाफ बादलपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बादलपुर पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए दुर्घटना में प्रयुक्त रोडवेज बस को पुलिस ने बरामद कर लिया है और बस चालक जिला अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के महेलपुर निवासी राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।