नोएडा में बुधवार से 81 गांवों के किसानों का आंदोलन शुरू हो गया। भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में 81 गांवों के किसान धरने पर बैठे हैं। किसानों का ये आंदोलन नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ चल रहा है। आंदोलन की मांगों में जमीन के मुआवजे, 10 फीसदी प्लॉट आदि शामिल हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे।

बता दें कि ये आंदोलन नोएडा के सेक्टर-5 हरौला बारातघर से शुरू हुआ। ये आंदोलन भारतीय किसान यूनियन मंच के बैनर तले हो रहा है। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल हुईं। इस आंदोलन के दौरान किसानों ने नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोला। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। नोएडा प्राधिकरण के सामने जमकर हंगामा हुआ। उन्होंने ये आंदोलन 10% प्लॉट और बचा हुआ मुआवजा आबादी का पूर्ण निस्तारण समेत अन्य मांगों को लेकर किया।
आंदोलन के दौरान किसानों के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा। भारतीय किसान यूनियन मंच के कार्यकर्ताओं ने नोएडा के सेक्टर 6 में स्थित प्राधिकरण के दफ्तर पर डेरा डाला। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान गुस्से में किसानों ने बैरिकेडिंग भी गिरा दी थी। किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन स्थल (सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण दफ्तर) पर डटे हुए हैं। हालांकि प्रशासन उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा है।
किसानों का कहना है कि वे काफी समय से प्राधिकरण से सही ढंग से मांगें मनवाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन प्राधिकरण उनकी एक बात नहीं सुन रहा है। इसके कारण किसान प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि जब तक प्राधिकरण किसानों की मांगें पूरी नहीं करता है। किसान इसी तरह से धरने पर बैठे रहेंगे।














