नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक निजी स्कूल में निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। थाना-142 क्षेत्र के सेक्टर-137 स्थित एसकेएस पब्लिक स्कूल में निर्माण कार्य के दौरान रेलिंग गिरने से सास-बहू मलबे में दब गईं। इस हादसे में 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला, जो मृतका की बहू है, गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
ये घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। यहां निर्माणाधीन हिस्से की रेलिंग अचानक गिरने से वहां काम कर रही सास-बहू दो महिला कामगार मलबे में दब गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर की 60 वर्षीय रेजिना मुर्मू की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में उनकी बहू भारती किस्कू (25) की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, जिस दीवार का निर्माण 5-6 दिन पहले हुआ था, वही हादसे के वक्त ढह गई। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। परिजन की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं। स्कूल प्रबंधन से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रशासन हादसे के कारणों की जांच में जुट गया है। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।