मंडी धनौरा (अमरोहा)। बाढ़ के पानी से बचने के लिए सुरक्षित इलाके में रहने आए घूमंतु जाति की महिला की एक गांव निवासी युवक ने बेल्ट से पिटाई की। युवक उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही बताया जा रहा है। महिला ने शेरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज से मामले की शिकायत की है।
गांव शेरपुर के पास कलंदर जाति के लोग डेरा डाल कर रहते हैं। यह घूमंतु जाति मानी जाती है। पिछले दिनों बाढ़ आने की वजह से कुछ लोग शेरपुर में आकर रहने लगे। इनमें असलम का परिवार भी रहता है। रविवार सुबह गांव निवासी एक युवक असलम के डेरे पर पहुंचा और उसकी पत्नी से असलम के बारे में पूछा। महिला ने कहा कि असलम बाहर गया है। महिला का आरोप है कि इस पर युवक ने महिला पर अपनी घोड़ी को उसके खेत में चराने की बात कही और इसके बाद महिला की बेल्ट से पिटाई कर दी। साथ ही महिला को गांव से डेरा हटाने की धमकी दी। कुछ देर वापस आए असलम को पत्नी ने घटना की जानकारी दी। असलम ने शेरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज से मौखिक शिकायत की। चौकी इंचार्ज राहुल गंगवार का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।