संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में डूब क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर शुक्रवार को प्रशासन का बुलडोजर चलाया। जहां पर 40 बीघा जमीन से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। यह जमीन हिंडन के डूब क्षेत्र में स्थित है इस जमीन की कीमत लगभग 20 करोड रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन अवैध निर्माण करने वालो को चिन्हित कर उनके खिलाफ भूमाफिया की कार्रवाई करेगा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को हिंडन के डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। सदर जिला अधिकारी अंकित कुमार ने हिंडन के डूब क्षेत्र के सफीपुर गांव में अवैध कॉलोनीयो पर बन रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। सदर तहसील के सफीपुर गांव के गाटा संख्या 13, 14 म और 15 की लगभग 3.5 हेक्टेयर भूमि पर है हो रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करते हुए बड़ी कार्रवाई की।
उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार ने बताया कि यह जमीन हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में है और इस जमीन पर रविंद्र टाइगर व शैलेश गर्ग के द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि यह 40 बीघा जमीन थी जो कि लगभग 20 करोड रुपए इसकी कीमत है। बिल्डिंग मटेरियल को हटाने की कार्यवाही दो दिन में पूर्ण कर ली जाएगी इसके साथ ही अवैध निर्माण कर प्लाटिंग करने वाले वालो को भूमाफिया घोषित करने की आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी।
अंकित कुमार ने बताया कि जनपद में डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश के क्रम में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है इससे अलग भी जिले में डूब क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और जो अवैध निर्माण बने हुए हैं उनको ध्वस्त किया जाएगा यह अभियान लगातार जारी रहेगा।