संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली के बिलासपुर कस्बे में गुरुवार को दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज करते हुए जमकर झाड़ू व लाठी-डंडे चले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में गाली गलौज के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। @noidapolice @DCPGreaterNoida @sancharnewsIn pic.twitter.com/5QDi9PY5b5
— Sanchar News (@sancharnewsIn) July 28, 2023
दरअसल, बिलासपुर कस्बे में गुरुवार को एक बच्चा दूध की थैली लेकर दुकान से घर जा रहा था दूसरे बच्चे के सामने आ जाने के कारण वह दूध की थैली जमीन पर गिर गई। जिसमें दोनों बच्चों में मारपीट शुरू हो गई इसके बाद इस मारपीट में बड़े लोग भी शामिल हो गए और जमकर झाड़ू व लाठी-डंडों से मारपीट हुई। आसपास खड़े लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया और वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों पक्षों के लोग आपस में मारपीट कर रहे है।
बिलासपुर कस्बे में दोनों पक्षों में गाली गलौज को लेकर गुरुवार की शाम विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए जहां उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में दोनों पक्षों के करीब 4 लोग चोट लगने से घायल हो गए जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस को देखते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
दनकौर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो पक्षों में बिलासपुर में विवाद की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो झगड़ा कर रहे लोग वहां से फरार हो गए। दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने छह लोगों को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।