एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन लगातार जारी है और वो खिताब की ओर बढ़ती दिख रही है. इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज के शुरू होने का इंतजार तो कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा लेकिन टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को फिर से मैदान में देखने के लिए हर किसी को कुछ वक्त और रुकना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत इस टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन की रेस से बाहर हो चुके हैं क्योंकि वो अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं.

ईएसपीएन-क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए पंत को नहीं चुना जाएगा. दो टेस्ट मैच की इस सीरीज के लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी 24 सितंबर को टीम का चयन करेगी लेकिन इसमें पंत को जगह नहीं मिल पाएगी. पंत अभी तक पैर की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और इसक चलते वो इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
अभी तक शुरू नहीं की बैटिंग-कीपिंग प्रैक्टिस
रिपोर्ट में बताया गया है कि पंत अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. वो बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस से गुजर रहे हैं. अभी तक BCCI की मेडिकल टीम से उन्हें फिटनेस को लेकर हरी झंडी नहीं मिली है. यही कारण है कि वो अभी तक बैटिंग और विकेटकीपिंग प्रैक्टिस शुरू नहीं कर सके हैं. जैसे ही उन्हें मेडिकल टीम की ओर से क्लियरेंस मिलेगी, वो क्रिकेट प्रैक्टिस शुरू करेंगे. मगर टेस्ट सीरीज में 2 हफ्ते से भी कम समय होने के चलते वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकेंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से होगी वापसी?
27 साल के ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी कब होगी, इसे लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. क्या पंत इस सीरीज तक फिट हो सकेंगे, इस पर नजरें रहेंगी. भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान पंत को इंग्लैंड दौरे पर चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी. क्रिस वोक्स की गेंद पर उनके दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते वो पांचवें टेस्ट में नहीं खेल सके थे. साथ ही इसके चलते वो एशिया कप में सेलेक्शन की रेस से भी बाहर हो गए थे.