संचार नाउ। आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक विशेष अभियान चलाते हुए कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान बुधवार को नोएडा सेक्टर-115 स्थित एक दुकान से करीब 1100 किलो दूषित मिठाई बरामद कर नष्ट की गई, वहीं ग्रेटर नोएडा में 38 किलो नमकीन को भी नष्ट किया गया। विभागीय टीमों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए कुल 6 सैंपल एकत्रित किए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

सहायक आयुक्त खाद्य विभाग सर्वेश सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनज़र खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। जिले में तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार दुकानों और मिठाई निर्माताओं की जांच कर रही हैं ताकि मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाई जा सके। विभाग का कहना है कि यह अभियान त्योहारों की अवधि तक लगातार जारी रहेगा, जिससे आम नागरिकों को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।