संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पानी की स्वच्छता के मद्देनजर भूमिगत जलाशयों की सफाई कराने का निर्णय लिया है। जलाशयों की सफाई की शुरुआत 9 मई से संकल्प सोसाइटी से होगी। प्राधिकरण ने सभी जलाशयों की सफाई के लिए तिथिवार शेड्यूल जारी कर दिया है। प्राधिकरण स्वच्छ जलापूर्ति के लिए तय समयावधि में जलाशयों की सफाई कराता रहता है।
दरअसल, बिल्डर सोसाइटियों में दूषित पानी की सप्लाई की शिकायत आए दिन सामने आ रही है। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने जल विभाग को सभी भूमिगत जलाशयों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। जल विभाग ने जलाशयों की सफाई के लिए तिथिवार शेड्यूल जारी कर दिये हैं। शेड्यूल को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा। तय शेड्यूल के हिसाब से जलाशयों की सफाई कराई जाएगी। इस दौरान संबंधित एरिया में पानी का प्रेशर कम रहेगा। अगर कहीं पानी नहीं पहुंचता है तो टैंकर भी मंगवा सकते हैं। इसके लिए जल विभाग की तरफ से संपर्क नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही प्राधिकरण ने सभी बिल्डरों/अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन को पत्र लिखकर सोसाइटी परिसर में बने जलाशयों की सफाई कराने के भी निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडावासियों से अपील की है कि जलाशयों की सफाई केे दौरान पानी का प्रेशर कम रह सकता है। पानी को ड्रम आदि में पहले से ही स्टोर कर लें। पानी की खपत कम करें। जलाशयों की सफाई के दौरान प्राधिकरण का सहयोग करें।
भूमिगत जलाशयों की सफाई के लिए शेड्यूल
तिथि — प्रभावित एरिया
09 से 12 मई-संकल्प सोसाइटी
14 से 16 मई-ओमीक्रॉन वन
19 से 21 मई-ओमीक्रॉन वन ए, ईडब्ल्यूएस सोसाइटी
22 से 25 मई-ओमीक्रॉन वन ए, जीएच-03 सोसाइटी
27 से 29 मई- ओमीक्रॉन वन ए
31 मई से 2 जून-लोटस वैली सोसाइटी
04 से 06 जून-सेक्टर ज्यू फर्स्ट, ईब्ल्यूएस सोसायटी
09 से 11 जून-बीएचएस-16 सोसाइटी
13 से 15 जून-सेक्टर म्यू-1 ईब्ल्यूएस सोसायटी
17 से 19 जून-सेक्टर-36 और 37
22 से 24 जून-गामा वन, टू, बीटा वन, टू
26 से 28 जून-अल्फा वन व टू
30 जून से 2 जुलाई-डेल्टा वन, टू व थ्री
04 से 06 जुलाई-ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
08 से 10 जुलाई-सेक्टर-10 ईडब्ल्यूएस सोसाइटी
13 से 15 जुलाई-चाई-फोर ईडब्ल्यूएस सोसाइटी
17 से 19 जुलाई-एससी/एसटी हॉस्टल
21 से 23 जुलाई- सेक्टर-3 ईडब्ल्यूएस सोसाइटी
25 से 27 जुलाई-बालक इंटर कॉलेज
पानी की दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल
पानी की दिक्कत होने पर ग्रेटर नोएडा के निवासी इन नंबरों (7983604110, 9811839456, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8130504019, 8377911380, 9871090100 और 8859285804) पर कॉल कर सकते हैं।