बैक टू बैक ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया है। इस बार उन्होंने कोई मेडल तो नहीं जीता बल्कि रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी हासिल की। नीरज ने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़कर भाला फेंक की विश्व रैंकिंग में नंबर 1 स्थान फिर से हासिल कर लिया है। नीरज चोपड़ा के पास 1445 अंक हैं, जबकि पीटर्स के पास 1431 अंक हैं। पाकिस्तान के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम 1370 अंकों के साथ विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं।
जर्मनी के जूलियन वेबर, जिन्होंने दोहा डायमंड लीग में 91.06 मीटर के थ्रो के साथ 2025 का वर्ल्ड-लीडिंग प्रदर्शन किया, तीसरे स्थान पर हैं, जबकि टोक्यो 2020 के रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकुब वाडलेज पांचवें स्थान पर हैं।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 17 सितंबर 2024 को पेरिस ओलंपिक के तुरंत बाद रैंकिंग में नंबर वन का स्थान खो दिया था, जहां उन्होंने रजत और पीटर्स ने कांस्य पदक जीता था। 2025 एथलेटिक्स सीज़न में उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें फिर से शिखर पर पहुंचा दिया।
नीरज ने इस साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में पाच इनविटेशनल जीतकर की थी और उसके बाद मई में दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे, जहां उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और प्रतिष्ठित 90 मीटर क्लब में शामिल हो गए। एंडरसन पीटर्स से आखिरी बार नीरज चोपड़ा साल 2022 में वर्ल्ड एथलेटिक्स में हारे थे। उस मुकाबले में ग्रेनेडा के एथलीट पीटर्स ने 89.91 मीटर की दूरी फेंककर स्वर्ण पदक जीता था, जबकि नीरज ने 88.39 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक हासिल किया था। उसके बाद से नीरज ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए पीटर्स को हर मुकाबले में पीछे छोड़ा है। अब तो उनका आमने-सामने का रिकॉर्ड भी 16–5 हो गया है।