ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को पतवाड़ी में अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया। प्राधिकरण ने 26350 वर्ग मीटर जमीन को खाली करा लिया। यहां पर कालोनाइजर अवैध कालोनी विकसित कर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। खाली कराई गई जमीन कीमत करीब 72 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग व भूलेख विभाग को अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल तीन के प्रभारी आरए गौतम व एसडीएम जितेंद्र गौतम के नेतृत्व में मंगलवार को गांव पतवाड़ी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। पतवाड़ी के खसरा नंबर 557, 561, 562, 568, 619 व 622 की 26350 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। कालोनाइजर यहां अवैध कालोनी काटने के साथ ही दुकानें भी बन रहीं थीं और क्रशर भी लगे हुए थे। अवैध निर्माण हटाने से पहले प्राधिकरण की तरफ से धारा-10 की नोटिस दी गई, लेकिन कालोनाइजरों पर कोई असर नहीं पड़ा, जिसके चलते प्रशासन, स्थानीय पुलिस व प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मदद से मंगलवार को इन खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया।
यह कार्रवाई सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई और शाम चार बजे तक चली। इस कारवाई में 8 जेसीबी व डंफर का इस्तेमाल किया गया। इसमें प्राधिकरण की तरफ से किसानों के छह फीसदी आवासीय भूखंड नियोजित किए गए थे। खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 73 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।