पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के ऐलान होने से लेकर मतदान के दिन तक भारी हिंसा हुई। इसमें विपक्षी दलों से समर्थकों को खूब निशाना बनाया गया। मतदान के दिन सबसे ज्यादा हिंसा हुई, बैलेट बॉक्स लूटे गए, खुलेआम गोलियां चलीं। मतदान के दिन हुई हिंसा को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है। भाजपा ने राज्य में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और हिंसा के दौरान राज्य में महिलाओं के खिलाफ किए गए अत्याचारों पर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए पार्टी की महिला सांसदों की पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। जो मतदान के दिन हुई हिंसा का सच खंगालने जमीन पर उतरेंगी।
प्रेस रिलीज में क्या लिखा गया
भारतीय जनता पार्टी द्वार जरी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा गया है कि राष्टीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने WB के पंचायत चुनावों में महिलाओं पर हुए अत्याचार एवं व्यापक पैमाने पर हुई हिंसा की जांच करने के लिए पार्टी महिला सांसदों की एक जांच समिति का गठन किया हैं। यह समिति WB के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी और विशेष कर इस हिंसा से प्रभावित महिलाओं से बातचीत करेगी। इस समिति में सरोज पाण्डेय, रमा देवी, अपराजिता सारंगी, कविता पाटीदार और संध्या राय का नाम शामिल है।
BJP ने गठित की थी फैक्ट फाइंडिंग टीम
इससे पहले भी बंगाल में मतदान के दिन हुई भारी हिंसा को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की थी। इस टीम का नेतृत्व पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं। भाजपा की पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा से प्रभावित पीड़ितों से मिलने के लिए 14 जुलाई को उत्तरी बंगाल के कूचबिहार का दौरा किया था।
इस दौरान पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद और रेखा वर्मा पीड़ितों से बातचीत करते, उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए नजर आये थे। वहीं सत्यपाल सिंह को यह कहते हुए सुना गया था कि हमारी पार्टी हिंसा के दौरान घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च उठाएगी।