संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौर सिटी में 14 एवेन्यू में बिल्डर द्वारा जबरन अस्थाई मंदिर और मूर्ति हटाने को लेकर विवाद हो गया। बिल्डर और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने बताया कि पार्किंग एरिया में बने हुए अस्थाई मंदिर और हनुमान जी की मूर्ति को रात में हटा दिया गया जिसको लेकर वहां पर सभी निवासी इकट्ठे हो गए और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझ कर शांत किया और ट्रैफिक जाम को खुलवाया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी 14 एवेन्यू में बिल्डर ने बीती रात मंदिर व हनुमानजी की मूर्ति को जबरन हटा दिया जिसके बाद निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन। इससे पहले भी कई मामलो में बिल्डरो ने ज़बरन मंदिरों को हराया है @sancharnewsIn @noidapolice @Uppolice @UPGovt @myogioffice pic.twitter.com/3NHmFAfbhm
— Sanchar News (@sancharnewsIn) August 19, 2023
दरअसल, गौर सिटी के अंतर्गत 14 एवेन्यू रेजिडेंशियल हाउसिंग सोसायटी में पार्किंग की जगह पर काफी दिनों से पूजा-पाठ होती है वहीं पर सोसाइटी निवासियों ने अस्थाई मंदिर बना दिया और हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित कर दिया। लेकिन बिल्डर ने इसका विरोध किया उसके बाद भी जब वहां के निवासी नहीं माने तो बिल्डर ने रात में मंदिर और मूर्ति को वहां से हटा दिया। सुबह उठते ही लोगों ने वहा पर मंदिर न होने के चलते हंगामा शुरू कर दिया और रोड को जाम कर दिया सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।
मीडिया सेल के द्वारा दी गई जानकारी में पुलिस ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत 14 एवेन्यू रेसिडेंट राहुल कौशिक तथा अन्य व्यक्तियों के द्वारा एक अस्थाई पार्किंग में मंदिर बनाकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। इसकी शिकायत पार्किंग के स्वामियों द्वारा मेंटेनेंस ऑफिस में जाकर पूर्व में की गई थी। मेंटेनेंस द्वारा इसको पार्किंग स्थल से मंदिर हटाने के संबंध में नोटिस दिया गया था। शनिवार को मेंटेनेंस द्वारा बताया गया कि बाजार में मिलने वाले मार्बल से बने मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई थी। पार्किंग होने के कारण किसी की गाड़ी को टकराने के कारण मूर्ति खंडित हो सकती थी जिसके चलते वहां से मूर्ति को हटा दिया गया है। वहीं पुलिस के द्वारा दी जा रही जानकारी और वहां रहने वाले निवासियों के द्वारा बताई जा रही बातों में काफी विरोधभास है।
वही गौर सिटी में रहने वाली पार्किंग की ऑनर महिला पूर्णांअसणे ने बताया कि यहां पर मंदिर काफी दिनों से बना हुआ है। मंदिर बन जाने के बाद बिल्डर के द्वारा यह जगह मुझे पार्किंग के लिए दी गई जिसके बाद मैंने कहा कि यहां पर मंदिर बना हुआ है और पार्किंग के लिए आप मुझे कहीं अलग जगह दे दे। जिस जगह पर यह मंदिर बना हुआ है यहां पर काफी समय से पूजा होती आ रही है। सोसाइटी के लोग हर त्यौहार में यही पर पूजा पाठ करते हैं उन्होंने कहा कि बिल्डर के द्वारा जबरन मूर्ति को हटाया गया है बिल्डर वहां पर लगी हुई हनुमान जी की मूर्ति को वापस कर दे।
वही अन्य निवासियों ने बताया की मूर्ति को रात में जबरन हटाया गया है। बिल्डर के द्वारा वहां पर जो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे उन सभी के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। वही सुरक्षा कर्मियों को भी वहां से हटा दिया गया है। वही जिस समय यह मंदिर और मूर्ति को हटाया गया था सभी कैमरे को पहले बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि मूर्ति जब वहां पर स्थापित की गई थी और उसकी प्राण प्रतिष्ठा की गई थी तो उस समय सभी सीसीटीवी कैमरे चल थे लेकिन बिल्डर ने मनमानी तरीके से मंदिर और मूर्ति को वहां से हटा दिया है। जिसको लेकर सोसायटी के निवासियों में भारी रोष है।