संचार न्यूज़। नेशनल हाईवे 91 के चौड़ीकरण का कार्य कर रहे श्रमिकों के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी। जिसके बाद गुस्साए श्रमिकों ने नेशनल हाईवे 91 को जाम कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने श्रमिकों को समझा-बुझाकर नेशनल हाईवे 91 को चालू कराया और उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया।

दरअसल, नेशनल हाईवे 91 के चौड़ीकरण का कार्य गाजियाबाद से लेकर अलीगढ़ तक चल रहा है। इस हाइवे को चार लाइन की जगह 6 लेन का बनाया जा रहा है । एलएंडटी कंपनी इसका चौड़ीकरण का कार्य कर रही है। कंपनी के श्रमिकों से गांव के दबंगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।
दादरी थाना क्षेत्र के कोर्ट गांव में गुरुवार को नेशनल हाईवे 91 के चौड़ीकरण के दौरान श्रमिक कार्य कर रहे थे। तभी ग्राम प्रधान के साथ कुछ अन्य दबंगो ने श्रमिकों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। गुस्साए श्रमिकों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना दी और नेशनल हाईवे 91 को जाम लगा दिया। सभी श्रमिक कार्रवाई की मांग को लेकर हाईवे पर बैठ गए जिससे गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। सूचना पाकर दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने श्रमिकों को समझा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद ट्रैफिक जाम को खुलवाया।
चौड़ीकरण के निर्माणाधीन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि चौड़ीकरण के दौरान कोर्ट गांव में कार्य किया जा रहा था। उसी दौरान गांव के कुछ दबंग आए और उन्होंने श्रमिकों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
नोएडा मीडिया सेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नेशनल हाईवे 91 के चौड़ीकरण का निर्माण कार्य किया जा रहा है गुरुवार को कोट गांव में कार्य कर रहे श्रमिकों से ग्राम प्रधान व अन्य दबंगो की कहासुनी हो गई। गुस्साए मजदूर वहां पर इकट्ठा हो गई जिसके बाद सूचना पाकर दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया। वहीं मजदूरों को समझा-बुझाकर वहां से भेज दिया गया है। और पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष से तहरीर के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।