कमर्शियल गाड़ियां बिना टोल दिए जबरन निकालने के लिए टोल मैनेजर के साथ की मारपीट
ग्रेटर नोएडा। नेशनल हाईवे 91 पर दादरी थाने के लुहारली टोल प्लाजा पर एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। जहां ऑफिस में बैठे टोल मैनेजर को बीजेपी नेता व जोखाबाद के पूर्व प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए ऑफिस में पहुँच कर गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।
कुछ अन्य लोगों ने आकर बीच-बचाव कराया जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
42 गांवो के लोग निकलते है निःशुल्क
दरअसल, नेशनल हाईवे 91 के दादरी थाना क्षेत्र में लुहारली टोल प्लाजा है। इस प्लाजा की परिधि में आने वाले 42 गांवों के लोग अपनी आईडी के आधार पर बिना शुल्क दिए निकाले जाते हैं लेकिन यह सुविधा केवल प्राइवेट गाड़ियों के लिए है।
कमर्शियल वाहनों को फ्री निकालने का दवाब
जबकि कुछ ट्रांसपोर्टर अपनी कमर्शियल गाड़ियों को भी आईडी के आधार पर निशुल्क निकालने का दबाव बना रहे हैं। टोल प्रबंधन द्वारा कमर्शियल गाड़ियों को निकालने की एवज में टोल मांगा जाता है जिसको लेकर यहां पर कई बार विवाद हो चुका है और मारपीट के मामले भी सामने आए हैं।
ऑफिस में मैनेजर के साथ कि मारपीट
टोल मैनेजर रजनीकांत द्विवेदी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 अप्रैल मंगलवार को शाम 5 पर है अपने ऑफिस में बैठे हुए थे तभी जोखाबाद निवासी धीरेंद्र अपने साथियों के साथ ऑफिस में पहुँचा और मैनेजर को गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई मारपीट
मारपीट की है सारी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ऑफिस में बैठे मैनेजर के साथ मारपीट हो रही है।
पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत
रजनी कांत द्विवेदी ने बताया कि धीरेंद्र के द्वारा कमर्शियल गाड़ियों को निकालने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिसके लिए उन्होंने पहले फोन पर जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद ऑफिस में आकर गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी।
इससे पहले भी कई बार कमर्शियल गाड़ियों को निकालने के लिए लोगों के द्वारा दबाव बनाए जाता रहा है जिसकी शिकायत पुलिस से की गई और पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं अब इस मारपीट के मामले में भी दादरी पुलिस को शिकायत दे दी गई है पुलिस इसमें कार्यवाही करेगी।
पुलिस ने तीन के खिलाफ किया मामला दर्ज
वहीं पुलिस का कहना है कि टोल प्लाजा पर मारपीट की शिकायत मैनेजर के द्वारा दी गई है और एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया है शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दादरी पुलिस ने धीरेंद्र सहित 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।