संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) से बड़े पैमाने पर एल्युमीनियम केबल चोरी कर उन्हें कबाड़ में बेचने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रात के समय की गई चेकिंग के दौरान गिरोह के 4 आरोपियों को जीबीयू चौराहे से गिरफ्तार किया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह में टर्मिनल बिल्डिंग पर तैनात टाटा कंपनी का साइट इंजीनियर भी शामिल था।
दरअसल, पुलिस ने इनके कब्जे से 7 बंडल एल्युमीनियम केबल (कीमत लगभग 15 लाख रुपये), फर्जी नंबर प्लेट लगा कैंटर, और एक स्विफ्ट कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम शर्मा, साइट इंजीनियर, निवासी अलीगढ़, इरशाद अहमद, चालक, निवासी सिद्धार्थनगर, मो. सिराज, हेल्पर, निवासी सिद्धार्थनगर, इजहार उर्फ सोनू, कबाड़ी, निवासी सिद्धार्थनगर, वर्तमान में दिल्ली के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया कि साइट इंजीनियर शिवम शर्मा ही एयरपोर्ट परिसर से केबल चोरी करवाने का मास्टरमाइंड था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे एयरपोर्ट से नई एल्युमीनियम केबल निकालकर कबाड़ी के पास बेचते थे। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि इस चोरी में एयरपोर्ट के कुछ अन्य कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और एयरपोर्ट के भीतर मौजूद संभावित सहयोगियों की तलाश में जुट गई है। जेवर एयरपोर्ट जैसे बड़े राष्ट्रीय प्रोजेक्ट से चोरी का यह मामला सुरक्षा व्यवस्था और मॉनिटरिंग पर गंभीर सवाल खड़े करता है। प्रशासन ने मामले को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए जांच तेज़ कर दी है।

