ग्रेटर नोएडा। किसानों के नाम लीज बैक जल्द कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को भूलेख विभाग के साथ बैठक की। सीईओ ने सभी पात्र किसानों की लीज बैक जल्द करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण की तरफ से जल्द ही लीज बैक कराने के लिए सभी पात्र किसानों को अंतिम अवसर देते हुए पत्र भेजे जाएंगे।
दरअसल, एसआईटी जांच रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश शासन से 1306 किसानों के नाम लीज बैक करने के लिए अनुमति मिली है। प्राधिकरण इन किसानों के नाम लीजबैक कराने के लिए प्रयासरत है। हाल ही में किसानों ने सीईओ रितु माहेश्वरी से मिलकर लीज बैक की प्रक्रिया को और तेज करने की मांग की थी। इसी सिलसिले में रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को एसीईओ आनंद वर्धन और भूलेख विभाग के अधिकारियों के साथ नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बैठक की। लीज बैक से जुड़ी सभी मसलों पर चर्चा की।
सीईओ ने भूलेख विभाग को एक माह में 500 लीजबैक कराने का लक्ष्य दिया है। अगर किसी प्रकरण में कोई अड़चन है तो उसे 2 सप्ताह के भीतर सुलझाने को कहा है। अब भूलेख विभाग शीघ्र ही सभी पात्र किसानों को पत्र जारी करेगा। तय प्रक्रिया का पालन करते हुए लीजबैक कराया जाएगा। कुछ पात्र किसान ऐसे भी हैं, जो प्राधिकरण से पत्र जारी होने के बाद भी लीज बैक कराने से पिछड़ रहे हैं, उनको जल्द ही पत्र जारी कर अंतिम अवसर दिया जाएगा।