संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुर गांव में गुरुवार को करंट लगने से हुई युवक की मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास गोलचक्कर पर रख दिया और जाम लगा दिया। देखते ही देखते चारों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।

दरअसल, जैतपुर गांव निवासी हरेंद्र (32 वर्ष) जैतपुर स्थित एक सर्विस सेंटर पर काम करता था। गुरुवार की सुबह जब वह काम पर पहुंचा और गाड़ी की धुलाई कर रहा था, तभी अचानक करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगा कर किया हंगामा
मृतक की पत्नी मालती ने आरोप लगाया कि सर्विस सेंटर के मालिक ने पहले हरेंद्र के साथ मारपीट की और फिर करंट लगने से उसकी जान चली गई। परिजनों का कहना है कि यह सीधी हत्या का मामला है। उन्होंने शव को गोलचक्कर पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मालती ने बताया कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति हरेंद्र काफी समय से उसी सर्विस सेंटर पर काम कर रहा था और उसने वहीं से किस्तों पर एक गाड़ी भी ली थी। किस्तें पूरी हो चुकी हैं, लेकिन गाड़ी अभी तक मालिक ने नहीं दी।
परिजनों की मांगें
परिजनों ने साफ कहा है कि जब तक प्रशासन उनकी मांगें पूरी नहीं करता, तब तक वे शव को नहीं हटाएंगे। उनकी प्रमुख मांगें हैं:
* मृतक के परिवार को 15 लाख रुपये नगद मुआवजा
* किस्तें पूरी होने के बावजूद रोकी गई गाड़ी को परिवार को सौंपा जाए
* सर्विस सेंटर के मालिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए
पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी मशक्कत के बात बनी सहमति
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी लगातार परिजनों से बातचीत कर मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटे रहे। घंटो की मशक्कत के बाद परिजनों से आपसी सहमति के आधार पर जाम को खुलवाया गया और शव का अंतिम संस्कार किया।