संचार नाउ, नोएडा। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने नोएडा महानगर अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी चौधरी सुशील अवाना को सौंपी है। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में समाज के सैकड़ों प्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज और संगठन को सशक्त करने, शिक्षा को प्राथमिकता देने और युवाओं को नशामुक्त बनाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी ऋषिपाल अवाना ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर नागर रहे।
प्रदेश महामंत्री (मीडिया प्रभारी) चेनपाल प्रधान ने जानकारी दी कि सुशील अवाना की नियुक्ति संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि समाज की बुराइयों को दूर करने और युवाओं को जागरूक करने के लिए सुशील अवाना जैसा कर्मठ व्यक्ति आवश्यक था।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर नागर ने नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा की समाज को संगठित करना, शिक्षा पर बल देना और युवाओं को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। किसी भी राजनीतिक दल द्वारा समाज की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।प्रदेश संगठन महामंत्री अमरजीत चौधरी ने युवाओं से धन सिंह कोतवाल गुर्जर जैसे महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलकर समाज और देश की सेवा का आह्वान किया।
चेनपाल प्रधान ने समाज में व्याप्त बुराइयों पर चिंता जताते हुए कहा कि समाज के युवा और बुजुर्ग एकजुट होकर इन कुरीतियों को खत्म करने में आगे आएं। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी ने युवाओं को संगठन से जुड़ने और समाज को मजबूत करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा की नोएडा का गुर्जर समाज अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।
क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने समाज के सरदारों से समाज को आगे बढ़ाने और शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अमरीश चपराना ने भी समाज की एकजुटता और विकास पर अपने विचार साझा किए। वही अपने संबोधन में नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष चौधरी सुशील अवाना ने सभा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा की जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से संगठन और समाज को मजबूत करने का काम करूंगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अवाना ने कहा कि संगठन का यह निर्णय नोएडा में महासभा को और अधिक संगठित करने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर मेरठ जिलाध्यक्ष नरेंद्र भड़ाना, एडवोकेट रघुराज अवाना, पाला प्रधान ओमप्रकाश सुंदर, बाबा ओमवीर नेताजी, पदम नगर कुलदीप भाटी, जॉनी भाटी, राजीव अवाना, नीरज चौधरी, राहुल तंवर, सुरेश कसाना, नरेंद्र अंबावता, संदीप बनाना, अमित भड़ाना (रीलखा), रोहित कुमार, विक्की बाईसोया, मोहित अवाना, मनोज दीवाना, दीपक अवाना, गजेंद्र चौधरी, मांगेराम की नकुल, सतपाल भाटी, सतपाल अवाना, सोनू भाटी, ओम देव खारी, सतवीर सिंह, राजेंद्र, धर्मवीर पहलवान, ज्ञानेंद्र, सोमेंद्र कसाना समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक और युवा उपस्थित रहे।