बिसरख ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल छिजारसी की प्रधानाध्यापक अंजना वर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में सम्मानित किया। जनपद में सबसे अधिक नामांकन करने वाली अंजना का स्कूल हाल ही में निपुण भी घोषित किया गया है। उनके बेहतर कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।
अंजना ने बताया कि उनके स्कूल में बरसात के समय कई फुट तक पानी भर जाता था, जिससे बच्चों को परेशानी का सामना झेलना पड़ता था। उनके और उनकी टीम के प्रयासों के कारण आज दो मंजिला स्कूल का निर्माण हो रहा है। दो मंजिल स्कूल के निर्माण हो जाने के बाद प्रदेश में सबसे अधिक नामांकन वाला कंपोजिट स्कूल छिजारसी होगा। अभी स्कूल में 1200 से अधिक नामांकन है। वर्तमान में जिले में सबसे अधिक 300 नामांकन नए सत्र में हुए हैं। विज्ञापन
यह सम्मान पूरे जिले का है
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे और बेहतर कार्य करने के लिए कहा है, जिससे वह अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकें। निपुण भारत अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने पर शिक्षिका को यह सम्मान मिला है। बच्चों की 98 प्रतिशत उपस्थिति और कक्षा एक से तीन तक बच्चों को हिंदी और गणित में निपुण करने का किया काम। उन्होंने बताया कि उनका यह सम्मान पूरे जिले का है।
प्रदेश में सबसे अच्छा स्कूल छिजारसी होगा
बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने शिक्षिका को बधाई दी है। इसके साथ ही अन्य शिक्षकों से भी बेहतर कार्य करने की अपील की है। बिसरा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि बिसरख ब्लॉक में कई ऐसे स्कूल है, जहां बेहतर काम हो रहा है अंजना वर्मा के नेतृत्व में छात्रों का नामांकन सबसे अधिक बढ़ा है। इसके साथ ही स्कूल के नए भवन के बन जाने के बाद प्रदेश में सबसे अच्छा स्कूल छिजारसी ही होगा।
मेरठ मंडल के तीन शिक्षकों को मिला सम्मान
मेरठ मंडल के गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर और गाजियाबाद के शिक्षकों को बेहतर कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया है। प्रदेश में पांच जनपदों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया,जिसमें से तीन शिक्षक मेरठ मंडल के हैं। इसके साथ ही चंदौली और बलिया के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। मेरठ मंडल के एडी बेसिक दिनेश कुमार यादव ने बताया कि लगातार मंडल में बेहतर कार्य हो रहे हैं,जिससे अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिल रही है। वह भी कोई न कोई पुरस्कार जीतकर मंडल का नाम कर रहे हैं।
दो स्कूलों की मिली सौगात
जनपद के दादरी ब्लॉक को दो पी प्री प्राइमरी से इंटर तक के दो विद्यालयों की सौगात मिली है मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल प्यावली और अभुदाय कंपोजिट स्कूल पाली को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई। इन दोनों स्कूलों में छात्रों को प्री प्राइमरी से 12वीं तक पढ़ने का मौका मिलेगा। दोनों स्कूलों 33 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे। जहां निजी स्कूलों की तरह सभी सुविधाएं होगी। खंड शिक्षा अधिकारी दादरी नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनके ब्लॉक में अब दो पीएम श्री स्कूल, एक अभ्युदय कंपोजिट स्कूल पाली और मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल प्यावाली हो जाएगा, जिससे छात्रों को शिक्षा के नए आयाम मिल सकेंगे।