लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महंत नृत्य गोपाल दास का हालचाल लेने मेदांता अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया और कुशलक्षेम पूछा। इसके साथ ही सीएम योगी ने डॉक्टरों से उनका उचित और आवश्यक इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
बता दें कि अचानक तबीयत में गड़बड़ी की शिकायत के बाद महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। योगी आदित्य नाथ ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट की मुलाकात की तस्वीरें
सीएम योगी ने महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की तस्वीरों को एक्स एकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में श्री मणिरामदास छावनी के पूज्य महंत एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल दास जी महाराज से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली। प्रभु श्री राम उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, यही प्रार्थना है।”

