स्टैंडअप कॉमेडियन और पॉपुलर रियलिटी कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के होस्ट समय रैना कानूनी पचड़ों में फंस गए हैं। उनके शो के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। अरुणाचल प्रदेश की एक कंटेस्टेंट ने शो में एक विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह शो रडार पर है। अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली जेसी नबाम ने शो के ‘मेंबर-ओनली’ एपिसोड में राज्य के लोगों के बारे में एक राय दी थी, जिसके बाद समय ने उस पर कॉमेंट किया था।
एपिसोड के दौरान जेसी नबाम अपने राज्य के लोगों के बारे में राय दे रही थीं। इस पर समय रैना ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मांस खाया है? इस पर जेसी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसका स्वाद नहीं चखा है। जेसी ने कहा, ‘मुझे इसके बारे में पता है, क्योंकि मेरे दोस्त इसे खाते हैं। वे कभी-कभी अपने पालतू जानवरों को भी खा जाते हैं।’
बलराज ने जेसी से कहा था- आप सिर्फ कहने के लिए कह रहे हैं
कंटेस्टेंट के इस बयान पर जहां समय रैना हैरान हो गए, वहीं उनके साथी होस्ट बलराज सिंह घई ने टोका और कहा कि ऐसा लग रहा है कि जेसी यह सिर्फ कहने के लिए कह रही हैं। लेकिन जेसी नबाम ने फिर से जोर देकर कहा कि यह सच है।
एपिसोड में आकाश गुप्ता और मल्लिका दुबे भी थे
इस ‘मेंबर ओनली’ एपिसोड में समय रैना और बलराज के साथ जजों के पैनल में कॉमेडियन आकाश गुप्ता और मल्लिका दुआ भी शामिल थे। अब, इस मामले में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के कंटेस्टें और शो के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
31 जनवरी को ईटानगर में दर्ज की गई FIR
बीते महीने 31 जनवरी, 2025 की तारीख वाली इस FIR में ईटानगर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को संबोधित किया है। यह केस अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले के सेप्पा निवासी अरमान राम वेली बखा ने दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने जेसी नबाम और शो के खिलाफ अरुणाचल प्रदेश के मूल निवासियों के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
पुलिस से एक्शन की मांग, ताकि दोबारा ना हो ऐसा
दर्ज एफआईआर के मुताबिक, जेसी नबाम ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में पुलिस से जल्दी एक्शन लेने की अपील की गई, ताकि भविष्य में कोई भी जेसी नबाम की तरह दोबारा ऐसी हरकत ना करे। एफआईर में समय रैना और शो का भी नाम है।