संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना पुलिस ने क्षेत्र में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक नई और प्रभावी पहल शुरू की है। पुलिस ने इलाके में सक्रिय पांच शातिर बदमाशों की पहचान कर उनके फोटो, नाम और पते के साथ बैनर-पोस्टर तैयार कराए हैं, जिन्हें दनकौर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया है।
दरअसल, पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और ये समय-समय पर चोरी व लूट जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। बैनर लगाने का उद्देश्य आम जनता को इन अपराधियों के प्रति जागरूक करना और लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित करना है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंच सके।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है। लोगों का मानना है कि इससे जहां अपराधियों में डर पैदा होगा, वहीं आम नागरिक भी अधिक सतर्क रहेंगे। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसे बदमाशों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि पुलिस इन अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी वारदात से पहले ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।


