संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्षेत्र में अवैध निर्माण को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने चार टीमों का गठन किया है। इन चार टीमों में पुलिस, प्रशासन व प्राधिकरण के अधिकारी शामिल होंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे चरण के लिए 14 गांव का अधिग्रहण किया जाना है। ऐसे में उसे क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए इन टीमों का गठन किया गया है। प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण को रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास लगातार अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही है। कॉलोनाइजर के द्वारा अवैध रूप से कालोनी काटी जा रही है और वहां पर प्लाटिंग की जा रही है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कई बार अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस दिया है और वहां पर हो रहे अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया है लेकिन उसके बाद भी लगातार अवैध निर्माण जारी है। यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए अब जिलाधिकारी ने चार टीमों का गठन किया है। ये टीमें लगातार अवैध निर्माण पर निगरानी रखेंगे और जहां पर अवैध निर्माण हो रहा है उनको नोटिस भेज कर अवैध निर्माण को रुकवाया जाएगा।
गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। इस एयरपोर्ट के लिए तीसरे चरण में 14 गांव का अधिग्रहण किया जा रहा है जिनको नोटिफाई किया गया है। यहां से लगातार सूचना मिल रही थी कि लोगों के द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। इनमें टीमों में यमुना प्राधिकरण प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे यह चारों टीमें अवैध निर्माण पर निगरानी रखेंगे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जहां पर अवैध निर्माण किया गया है उस अवैध निर्माण को हटाने की भी कार्रवाई की जाएगी।
जिन चार टीमों का गठन किया गया है यह अवैध निर्माण करने वालों को पहले नोटिस जारी करेंगे और फिर उस अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता। जिन लोगों के द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर दिया गया है वहां पर उसको ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। अवैध निर्माण को रोकने में लगातार टीमें लगी हुई है उनके द्वारा अवैध निर्माण का जो भी सामान इन क्षेत्रों में जा रहा है उसको जप्त किया जा रहा है। वही किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा इसको लेकर सभी टीम सजग है और लगातार कार्रवाई भी कर रही है।