ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा दो क्षेत्र में होली के पर्व पर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद एक पक्ष के दबंगों ने दूसरे पक्ष के युवकों का अपहरण किया और अपने साथ अपने गांव ले गए। जहां पर उनके साथ जमकर मारपीट की गई और मारपीट के बाद शाम को वापस उन्हीं के गांव छोड़ दिया जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर थाना बीटा दो पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, मकोड़ा गांव निवासी नितिन भाटी ने थाना बीटा दो पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि मेरा भाई वह मेरे चाचा के लड़के सुमित भाटी, दीपक और गौरव 14 मार्च को होली खेलने साकीपुर निवासी हर्ष के पास गए। जहां से वह जब होली खेलकर वापस लौटते हुए रामपुर के सर्विस रोड पर पहुंचे तो तभी वहां पर मुर्शदपुर गांव निवासी तीन गाड़ियों में दबंग आए और उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद दबंगों ने उनको अपनी गाड़ी में डाल दिया और उसकी गाड़ी को भी स्वयं चला कर अपने गांव मुर्शदपुर ले गए।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाना बीटा दो पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुर्शीदपुर निवासी शेंकी उर्फ यशवीर, गुल्लू उर्फ यश और गुड्डू सहित अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी है। वही पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मुर्शीदपुर निवासी आरोपी दबंगों ने उनके भाइयों के साथ अपने गांव में मारपीट की और फिर उनको उनके गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गए। दबंग के द्वारा मारपीट व अपहरण की घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वही गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया से ले जानकारी देते हुए बताया कि बीते 14 मार्च को थाना बीटा दो क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में शराब के नशे में झगड़ा में मारपीट हो गया दोनों पक्ष पूर्व में परिचित हैं। थाना बीटा दो पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।