Sanchar Now। गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP, ग्रेप) के चौथे चरण की पाबंदियां लागू कर दी गई है। इन पाबंदियों का कड़ाई से पालन करने के लिए जिलाधिकारी ने अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में दौरा करें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिले में उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर चार टीमों का गठन किया गया है। जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दिन और रात में दौरा कर वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वालों पर अंकुश लगाएगी।
दरअसल, गौतम बुध नगर में ग्रेप – 4 के नियमों का पालन करने के लिए प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। यह टीम में दिन और रात में नियमित रूप से अभियान चलाकर निर्माणाधीन साइटो का निरीक्षण करेंगे और जहां पर भी निर्माण कार्य होता पाया जाएगा संबंधित के खिलाफ नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए ग्रेप के चौथे चरण की पाबंदियां लागू की गई है। जिसके चलते बाहर से आने वाले प्रतिबंधित डीजल वाहनों, निर्माणाधीन साइटों पर, डीजल जेनरेटरों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण एवं नगर निकायों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं की सड़कों पर निरंतर पानी का छिड़काव अनिवार्य रूप से कराया जाए। जहां कहीं भी कूड़ा करकट जलाने की घटना संज्ञान में आती है तो संबंधित के विरुद्ध जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल चार टीमों का गठन किया गया है। जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दिन और रात लगातार अभियान चलाकर निर्माणाधीन साइटों का निरीक्षण करेंगी। जहां पर भी नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में कोई भी आउटडोर एक्टिविटी नहीं कराई जाएगी। इसके साथ ही स्कूलों के आसपास धूल या मिट्टी की रोकथाम के लिए नियमित पानी का छिड़काव कराया जाएगा। फिलहाल गौतम बुद्ध नगर में स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई जारी रहेगी आने वाले समय में ऑनलाइन क्लासेस चलने पर निर्णय लिया जाएगा।