संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्वेश्वरैया कॉलिज ऑफ़ इंस्टीट्यूट में प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान चार छात्र कैमिकल गिरने से चारों छात्र बुरी तरह झुलस गए। आनन-फ़ानन में सभी छात्रों को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
दरअसल, मंगलवार को दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्वेश्वरैया कॉलिज ऑफ़ इंस्टीट्यूट में बी फार्मा प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षाएं हो रही थी। इसी दौरान एक छात्रा ने हंसी मजाक करते हुए चार छात्रों के ऊपर कैमिकल डाल दिया जिससे वह झुलस गए। जिनको नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वेश्वरैया कॉलेज आफ इंस्टीट्यूट में मंगलवार को बीटेक प्रथम वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षाएं हो रही थी इसी दौरान कुछ छात्रों में आपस में हंसी मजाक और छीटाकशी होने लगी। एक छात्रा ने दूसरे छात्र के ऊपर बोतल से पानी डाल दिया इसी की प्रतिक्रिया में एक छात्रा ने लैब में चार छात्रों के ऊपर कैमिकल डाल दिया। कैमिकल डालते ही छात्र साबाज, सिद्धार्थ, प्रशांत और जैद बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद लैब में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में सभी छात्रों को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई भी लिखी शिकायत नहीं दी गई है हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है
कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और लैब प्रोफेसर की मद्दत से घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं वहीं छात्रों में हंसी मजाक के दौरान यह घटना घटी है। जिसमे लैब में बोतल में रखे कैमिकल से चार छात्र घायल हो गए है। कॉलेज प्रबंधन ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्य टीम का गठन किया है।