संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में कल सगाई समारोह के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कार्यक्रम के दौरान मारपीट, गाड़ियों के शीशे तोड़ने और लूटपाट का आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने थाना जेवर में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही मीडिया सेल के अनुसार थाना जेवर क्षेत्र के मोहल्ला सल्लियान कस्बा जेवर निवासी कुँवरपाल के यहां 26 जनवरी को उनके बेटे की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। गली में वाहनों को खड़ा करने को लेकर नितिन उर्फ दरिया पुत्र लोकेश और शिवकुमार उर्फ शिवा द्वारा वाहन हटाने को कहा गया, लेकिन इस बात पर विवाद हो गया।
दरअसल, पीड़ितों के द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नितिन उर्फ दरिया और शिवकुमार उर्फ शिवा अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए हमला कर दिया। आरोप लगाया गया कि लाठी-डंडों से मारपीट की गई, महिलाओं के साथ अभद्रता की गई और बीच-बचाव करने आए लोगों को भी नहीं बख्शा गया।
शिकायत में यह भी आरोप है कि आरोपियों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, नकदी व मोबाइल फोन छीन लिए और कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मचा दी। पीड़ितों का कहना है कि हमले में कई लोगों को चोटें आईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में थाना जेवर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई करते हुए आरोपी नितिन उर्फ दरिया और शिवकुमार उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कुछ आरोप निराधार पाए गए हैं और शेष बिंदुओं की विवेचना जारी है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

