संचार न्यूज़। ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के पहली वर्षगांठ के मौके पर ईशान इंस्टिट्यूट में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब की वार्षिक पत्रिका मुक्त स्वर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत तरीके से स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्ननर लक्ष्मी सिंह सहित शहर के कई गणमान्य लोग एवं पत्रकारिता जगत से जुड़े पत्रकार एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी राजनीति गिरी है साहित्य और पत्रकार ने सहारा देकर संभाला है एक कहावत है कि जो शेर होता है वह सरी होता है जो नहीं होता वह नहीं होता यह कहावत पत्रकारों पर भी सटीक बैठती है या तो पत्रकार होता है या फिर पत्रकार नहीं होता पत्रकार छोटा बड़ा नहीं होता समाज में सभी की समान जिम्मेदारी होती है एक बार पंडित जवाहरलाल नेहरू फैशन ने लगे तभी उन्हें कवि रामधारी सिंह दिनकर जी ने सहारा देकर गिरने से बचा लिया देश में जब भी राजनीति गिरी है तो उसे साहित्यकारों और पत्रकारों ने ही सहारा देकर बचाया है
इस अवसर पर पैरा ओलंपिक मेडलिस्ट वरुण भाटी, कॉमेडी कलाकार अमन भाटी और उनकी टीम, समाजसेवी रेखा गुर्जर, वृद्धजनो की सेवा के लिए वृद्ध आश्रम चलाने वाली दीक्षा, साई अक्षरधाम विद्या पीठ ग्रेटर नोएडा की संस्थापक अम्बाडिपूड़ी लक्ष्मी सूर्यकला, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, सपा के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, श्याम सिंह भाटी, दीपक नागर, एडवोकेट सुशील भाटी, एडवोकेट रजनीश यादव, एडवोकेट पवन भाटी, एडवोकेट रवि भड़ाना, समाजसेवी सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, महिला शक्ति सामाजिक समिति की अंजू पुंडीर और उनकी टीम, किसान नेता पवन खटाना, सुनील प्रधान, पूर्व सूचना अधिकारी राकेश चौहान, आदि बड़ी संख्या में ग्रेटर नोएडा वासी, नेता और अधिकारी मौजूद रहे।