संचार न्यूज़। गौतम बुध नगर में दादरी नगर पालिका सहित चार नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम जाएगा। मंगलवार की शाम 6 बजे के बाद यदि कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करता हुआ मिलेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को मतदान किया जाएगा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंगलवार की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार पर रोग लग जाएगी।

गौतम बुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका और चार नगर पंचायत दनकौर, जेवर, बिलासपुर और जहांगीरपुर के अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव का मतदान 11 मई को होगा। सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में सोमवार को सभागार में बैठक कर यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने अधिकारियों से कहा कि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और जांच करेंगे कि कोई भी नियमों का उल्लंघन ना करें।
दरअसल, चुनाव की घोषणा के बाद सभी प्रत्याशी कड़ी मेहनत में जुटे हुए थे चुनाव प्रचार के द्वारा मतदाताओं को लुभाने और उन्हें अपने पक्ष में वोट कराने के लिए सभी जोड़-तोड़ लगा रहे है। सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने बाहरी नेताओं के द्वारा भी चुनाव प्रचार कराया और अधिक से अधिक वोट हासिल करने के लिए मतदाताओं को लुभाया। चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों के नेताओं ने घर घर जाकर अपने लिए वोट मांगे जिसके बाद अब 11 मई को मतदान होगा। मतदान से पहले 9 मई की शाम मंगलवार 6 बजे से चुनाव प्रचार पर पूर्णत रोक लगा दी गई है प्रशासन ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए यह रोक लगाई है।
नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
जिला प्रशासन के द्वारा गौतम बुध नगर में हो रहे नगर निकाय चुनाव के प्रचार पर मंगलवार शाम 6 बजे से रोक लगा दी जाएगी। उसके बाद अगर कोई भी प्रत्याशी या कार्यकर्ता चुनाव प्रचार करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जिले मे आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है उसी को देखते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन और पुलिस के द्वारा टीमें गठित की गई है जो लगातार जिले में भ्रमण कर रही हैं और सभी पर नजर बनाए हुए हैं।












