संचार नाउ। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार रात को हापुड़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्प शूटर नवीन कुमार घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गैंगस्टर नवीन की पहचान और आपराधिक इतिहास
मृतक की पहचान जिला गाजियाबाद के थाना लोनी निवासी नवीन कुमार पुत्र सेवा राम के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि वह थाना फर्श बाजार, दिल्ली के हत्या और मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। नवीन लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य था और उसका संबंध गैंग के कुख्यात सदस्य हाशिम बाबा से था। वह गैंग के लिए शार्प शूटर की भूमिका में अपराधों को अंजाम देता था।
20 से अधिक संगीन मामले दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार नवीन पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती, रंगदारी और मकोका जैसे 20 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली की दो अलग-अलग अदालतों से उसे सजा भी सुनाई जा चुकी है।
संयुक्त ऑपरेशन की सफलता
एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल की इस संयुक्त कार्रवाई को अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक नवीन लंबे समय से फरार था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर नेटवर्क की सक्रियता को देखते हुए इस तरह के संयुक्त ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे।
अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
हापुड़ में हुई यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के समन्वय और सतर्कता का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले एक और खतरनाक अपराधी का अंत हुआ। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क पर यह बड़ा प्रहार माना जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में गैंग की गतिविधियों पर और शिकंजा कसा जा सकेगा।