मशहूर प्रोड्यूसर एवीएम सरवनन का निधन: रजनीकांत ने दी श्रद्धांजलि, पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुए ‘थलाइवा’

Sanchar Now
4 Min Read

तमिल सिनेमा के मशहूर प्रोड्यूसर एवीएम सरवनन का निधन हो गया है। गुरुवार सुबह, 4 दिसंबर, 2025 को कॉलीवुड इंडस्ट्री को सरवनन की मौत की दिल दहला देने वाली खबर मिली। वे ‘शिवाजी: द बॉस’ और ‘सोनथक्कारा’ जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे। तमिल फिल्म जगत की नींव कहे जाने वाले मशहूर फिल्म निर्माता एवीएम सरवनन ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे लंबे समय से उम्र संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे और गुरुवार की सुबह उनका निधन हो गया। निर्माता का निधन तमिल फिल्म जगत की बड़ी क्षति है।

एवीएम सरवनन का 86वां जन्मदिन मनाने के बाद निधन हो गया

3 दिसंबर, 2025 को AVM स्टूडियोज ने अपने पथ प्रदर्शक AVM सरवनन का 86वां जन्मदिन मनाया। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कुछ ही घंटों बाद प्रोड्यूसर इस दुनिया को छोड़ देंगे। सरवनन की मौत 4 दिसंबर, 2025 की सुबह करीब 5:30 बजे उम्र से जुड़ी बीमारियों की वजह से हुई। बताया जा रहा है कि उनका कई महीनों से इलाज चल रहा था।

एवीएम सरवनन का गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

एवीएम सरवनन का पार्थिव शरीर उनके पसंदीदा AVM स्टूडियो की तीसरी मंजिल पर रखा गया है, जहां उन्हें दोपहर 3:30 बजे तक आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। यह स्टूडियो जो कभी उनकी फिल्मों की शूटिंग से गुलजार रहता था। आज वहां उनके दोस्त, साथ काम करने वाले और फैन उन्हें आखिरी अलविदा कहने के लिए इकट्ठा हुए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां पहले ही उन्हें श्रद्धांजलि दे चुकी हैं।

पढ़ें  जानिए कौन हैं मिथुन मनहास, जो बन सकते हैं BCCI अध्यक्ष

सरवनन के परिवार में कौन-कौन है?

सरवनन के परिवार में उनके बेटे एमएस गुहान हैं जो खुद एक जाने-माने प्रोड्यूसर थे और उन्होंने अपने पिता के साथ शिवाजी: द बॉस और अयान जैसी फिल्मों में काम किया था। हालांकि, दिवंगत प्रोड्यूसर की पत्नी और उनकी पोतियां, अरुणा और अपर्णा गुहान भी हैं। अरुणा अभी AVM प्रोडक्शंस की क्रिएटिव डायरेक्टर और पार्टनर के तौर पर काम करती हैं और अक्सर अपने सोशल मीडिया पर बैनर के सिनेमाई अतीत की यादें शेयर करती हैं।

एवीएम सरवनन की अंतिम विदाई में पहुंचे ये सितारे

राजनीति और सिनेमा समेत कई क्षेत्रों के जाने-माने लोग आकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रजनीकांत ने भी एवीएम सरवनन को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उन्होंने स्टेडियम के बाहर प्रेस और मीडिया से बात करते हुए दिल को छू लेने वाली आवाज में सरवनन से जुड़ी अपनी यादें शेयर कीं। रजनीकांत ने कहा, ‘सरवनन सर ने ही जेंटलमैन शब्द को जन्म दिया। वह सिर्फ सफेद कपड़े ही नहीं पहनते हैं; उनका दिमाग भी उतना ही सफेद है।’ इस दौरान एक्टर सूर्या अपने पिता शिवकुमार का हाथ पकड़े स्टूडियो में आए। सरवनन का पार्थिव शरीर देखकर दोनों ही रो पड़े, जिस पल पिता और बेटे दोनों ने आंखों में आंसू लिए सिर झुकाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उससे वहां मौजूद लोगों का दिल पिघल गया।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment