संचार नाउ। गौतम बुद्ध नगर की तहसील सदर में भ्रष्टाचार का एक और मामला उजागर हुआ है। इस बार आरोप एक महिला नायब तहसीलदार पर लगा है, जिन्होंने दाखिल-खारिज कराने आए एक पत्रकार से 20 हज़ार रुपये रिश्वत मांगी। पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी मेधा रूपम से शिकायत कर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव पचोकरा निवासी गौरव शर्मा, जो एक दैनिक समाचार पत्र में ग्रेटर नोएडा से पत्रकार हैं, ने बताया कि उन्होंने ग्राम निलौनी शाहपुर में खसरा संख्या 929 पर 200 गज का प्लॉट खरीदा था। 26 फरवरी 2025 को दाखिल-खारिज के लिए उन्होंने तहसील सदर में आवेदन दिया। हल्का लेखपाल की रिपोर्ट पूरी होने के बाद जब फाइल महिला नायब तहसीलदार जोत सनहा सिंह के पास पहुंची, तो उन्होंने सीधे-सीधे 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की।
धमकी और अभद्रता का आरोप
गौरव शर्मा ने आरोप लगाया कि रिश्वत देने से मना करने पर महिला अधिकारी ने अभद्रता करते हुए धमकी दी कि वह विक्रेता से आपत्ति लगवाकर दाखिल-खारिज रोक देंगी। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी धमकाया कि चूंकि वह महिला अधिकारी हैं, इसलिए वह किसी भी मामले में फंसा सकती हैं।

हेल्पलाइन पर शिकायत, फर्जी आख्या का खेल
पीड़ित ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर भी शिकायत की थी, जिसकी जांच तहसीलदार सदर को सौंपी गई। लेकिन तहसीलदार ने पीड़ित को बिना सूचना दिए ही फर्जी दस्तावेज तैयार कर आख्या दे दी। इससे भ्रष्टाचार के खेल पर और सवाल खड़े हो रहे हैं।
तहसील सदर पर पहले भी उठे सवाल
गौरतलब है कि तहसील सदर रिश्वतखोरी और मनमानी को लेकर पहले भी चर्चाओं में रहा है। हाल ही में रिश्वत न देने पर कर्मचारियों ने एक किसान की पिटाई कर दी थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद किसान संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। अब इस मामले में जिलाधिकारी के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है यह आने वाला वक्त बताएगा लेकिन जिले में लगातार भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं।