संचार नाउ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने फायर उपकरण खरीदकर अग्निशमन विभाग को दिए जाने की अनुमति दे दी है। उत्तर प्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ की तरफ से 16 जनवरी 2025 को जारी पत्र के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। अग्निशमन विभाग ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए फायर उपकरणों की मांग की है।
इन उपकरणों को खरीदने पर 29.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे
उपकरण– संख्या
रोबोट फायर –1
फोम टेंडर –4
हाइराइज फायर फाइटिंग व्हीकल –4
वाटर बाउजर –4
वाटर टेंडर (5000 लीटर) –4
वाटर टेंडर (2500 लीटर)– 4
वाटर मिस्ट– 4
कटिंग टूल्स, काम्बी टूल्स स्पेडर करंट –2
प्राक्सीमिटी सूट –20
कैमिकल सूट/हैजमेट सूट– 08
ब्रीदिंग ऑपरेट सेट –20
कार्बन कंपोजिट सिलेंडर –20
एलमोनाइज सूट –04