संचार नाउ। भारत के स्वास्थ्य तकनीकी क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए Krish Biomedicals ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के मेडिकल डिवाइस पार्क, सेक्टर-28 में अपनी अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया। यह उपलब्धि Krish Biomedicals को इस पार्क में पहला बायोमेडिकल सेक्टर का यूनिट लगाने वाली कंपनी बना देती है।

दरअसल, कृष बायोमेडिकल्स की यह उपलब्धि न सिर्फ YEIDA के मेडिकल डिवाइस पार्क को गति देगी, बल्कि भारत को बायोमेडिकल सेक्टर में वैश्विक स्तर पर मजबूत प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी।
2007 से नवाचार की राह पर
2007 में स्थापित कृष बायोमेडिकल्स प्रयोगशाला और ब्लड बैंक उपकरणों के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम रहा है। कंपनी ने लगातार AI-आधारित डेटा मॉनिटरिंग, RFID सिक्योरिटी सिस्टम और प्रिसीजन-इंजीनियर लैब इक्विपमेंट जैसे अत्याधुनिक समाधान उपलब्ध कराए हैं। Horiba, Thermofisher, Diasys, Snibe और Helmer जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी कर Krish Biomedicals ने देशभर की प्रयोगशालाओं और स्वास्थ्य संस्थानों को उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण उपलब्ध कराए हैं।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम
नई फैक्ट्री घरेलू उत्पादन क्षमता को मजबूत करेगी, आयात पर निर्भरता घटाएगी और भारत को वैश्विक बायोमेडिकल उद्योग में नई पहचान दिलाएगी। अत्याधुनिक उत्पादन प्रणालियों से लैस यह यूनिट स्वास्थ्य क्षेत्र की बदलती जरूरतों के अनुरूप विश्वस्तरीय उपकरण तैयार करेगी।
कंपनी का विज़न
कृष बायोमेडिकल्स के निदेशक एम. शरद जैन ने कहा कि यीडा के मेडिकल डिवाइस पार्क में यह यूनिट लगाना केवल विस्तार नहीं, बल्कि भारत की स्वास्थ्य तकनीकी आत्मनिर्भरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है। हमें गर्व है कि हम इस क्षेत्र के पहले मूवर हैं और एक ऐसे इकोसिस्टम के निर्माण में योगदान दे रहे हैं जहां नवाचार, गुणवत्ता और उपलब्धता एक साथ आएंगे।”
भव्य हुआ उद्घाटन समारोह
सोमवार को आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में सीईओ राकेश कुमार सिंह और ओएसडी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजेंद्र भाटी (जीएम प्रोजेक्ट), नंदकिशोर सुंद्रीयाल (एसओ) और प्राधिकरण के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।