संचार नाउ। गौतमबुद्धनगर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रिज़र्व पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण किया और उपस्थित पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता व संप्रभुता की रक्षा तथा सशक्त भारत निर्माण में सर्वोच्च योगदान देने की शपथ दिलाई। जिले के सभी थानों और कार्यालयों में भी ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुए।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अमर शहीदों को नमन किया और पुलिस बल को उनके सपनों को साकार करने हेतु संकल्पबद्ध होकर कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने उत्कृष्ट एवं साहसिक कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को वीरता पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
वीरता के लिए पुलिस पदक
निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह (थाना सेक्टर-39)
उपनिरीक्षक सुमनेश कुमार (थाना जारचा)
उपनिरीक्षक सचिन धामा (थाना साइबर)
सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
निरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा (थाना एएचटी)
उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह (थाना सेक्टर-39)
पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह (रजत)
धर्म प्रकाश शुक्ल, अमित कुमार मान, प्रीति सिंह, मोहम्मद रफीक, विकास तोमर, शैलेन्द्र प्रताप, दिग्विजय सिंह, विक्रम सिंह राणा और पिंकू पंवार सहित कुल 9 कर्मियों को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा 105 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उपहार भेंट किए गए।
शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि
पुलिस कमिश्नर ने आरक्षी स्व. सौरभ कुमार की पत्नी आयुषी चौधरी को ₹75 लाख का चेक प्रदान कर वीरता और बलिदान को नमन किया। साथ ही, स्व. सुबोध कुमार सिंह, स्व. बिजेन्द्र कुमार, स्व. सुनील भाटी और स्व. सौरभ कुमार के परिजनों को सम्मानित करते हुए आश्वस्त किया कि पुलिस परिवार सदैव उनके साथ खड़ा है।
कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र, पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद, लखन सिंह यादव, शक्ति मोहन अवस्थी, साद मियां खान, डॉ. प्रवीन रंजन सिंह, आर.के. गौतम, एसीपी ट्विंकल जैन सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति रही।