संचार नाउ। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने पिछले तीन वर्षों के दौरान नशे के कारोबार पर ऐसी कड़ी कार्रवाई की है, जिसने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की कमर तोड़ दी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में चलाए गए सघन एवं व्यापक अभियानों के तहत 2023, 2024 और 2025 (20 नवंबर तक) में कुल 6865.793 किलोग्राम गांजा, चरस, स्मैक, हेरोइन, एमडीएमए, नशीली गोलियां, अल्प्राजोलम पाउडर और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए, जिनकी बाजार कीमत 1 अरब 46 करोड़ 70 लाख रुपए आंकी गई है।

दरअसल, तीन वर्षों में कुल 1,748 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई के खिलाफ रासुका, गैंगस्टर एक्ट और अवैध संपत्ति जब्तीकरण की कठोर कार्रवाई भी की गई। 2023 में 585 मामले दर्ज हुए और 2777.457 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया। इसके साथ ही 2024 में 502 मामलो और 2791.075 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामदगी के साथ 80 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। वही 2025 में (20 नवम्बर तक) 458 मामलो में 1297.261 किलोग्राम नशीला पदार्थ पकड़ा गया और सभी 517 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी नारकोटिक्स शैव्या गोयल ने बताया कि पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बड़ी संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहनों को भी जब्त किया है। एनडीपीएस की धारा 52(ए) का पालन करते हुए सभी मामलों में नमूने न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में अपनाई गई जीरो टॉलरेंस नीति ने जिले में नशे के तस्करी नेटवर्क को जड़ से हिलाकर रख दिया है। लगातार और कठोर कार्रवाई के चलते नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगा है और यह कार्रवाई आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।










