नोएडा में करीब दो महीने से बनकर तैयार भंगेल एलिवेटेड रोड के खुलने का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ इस महत्वपूर्ण परियोजना का शुभारंभ 12 या 13 नवंबर को लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर कर सकते हैं. यदि इन दोनों तिथियों पर सीएम का समय नहीं मिला तो इसे बतौर ट्रायल रोड अगले एक सप्ताह के भीतर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा, और बाद में इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा. आइए विस्तार से जानें.

भंगेल एलिवेटेड रोड लंबे समय से तैयार होने के बावजूद चालू न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. रोजाना जाम की समस्या झेल रहे क्षेत्रवासियों ने इस मुद्दे को लगातार उठाया. नोएडा प्राधिकरण ने सीएम कार्यालय को स्थिति से अवगत कराया.
जानकारी के अनुसार यह एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 आगाहपुर से लेकर फेज-2 स्थित गंदे नाले तक बनाई गई है. यह मार्ग नोएडा के सबसे व्यस्त रूट्स में से एक माना जाता है. इसके शुरू होने से बरौला, सलारपुर और भंगेल जैसे इलाकों में यातायात जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
इस परियोजना का निर्माण यूपी सेतु निगम द्वारा किया गया है. एलिवेटेड रोड बनने के बाद अब नीचे की सड़क, नाला और संबंधित कार्यों को पूरा करने में अभी लगभग पांच से छह महीने का समय और लगेगा.
बता दें कि भंगेल एलिवेटेड रोड का काम जून 2020 में शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि, विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से इसमें देरी हुई और लगभग सवा पांच साल बाद अब जाकर यह परियोजना पूरी तरह तैयार हो सकी है.
इस रोड के शुरू होते ही नोएडा के लाखों लोगों को राहत मिलेगी और क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है अब सभी की निगाहें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन कार्यक्रम पर टिकी हैं.













