पंकज चौधरी के स्वागत में सजी गोरखपुर, 80 जगहों पर होगा ग्रैंड वेलकम, बुलडोजर से पुष्प वर्षा की तैयारी

Sanchar Now
3 Min Read

नगर निगम गोरखपुर से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले पंकज चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पहली बार गोरखपुर पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत को लेकर गोरक्षनगरी पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। गोरखपुर में 42 स्थानों सहित कुल 80 जगहों पर उनके स्वागत की व्यापक तैयारी की गई है।

80 स्थानों पर स्वागत, पोस्टर-बैनरों से सजा शहर

सात बार के सांसद और केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के आगमन मार्ग को होर्डिंग और बैनरों से पाट दिया गया है। विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर टिकट की चाह रखने वाले दावेदार भी पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गए हैं। कई स्थानों पर बुलडोजर के जरिए प्रतीकात्मक स्वागत की भी तैयारी की गई है, जो शक्ति प्रदर्शन का संदेश देता है।

तीन दिवसीय दौरे में संगठन और जनसंपर्क पर फोकस

तीन दिनों तक चलने वाले इस व्यापक दौरे के दौरान पंकज चौधरी गोरखपुर, महराजगंज और मऊ जनपदों में धार्मिक, संगठनात्मक और जनसंपर्क कार्यक्रमों में शामिल होंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय के अनुसार पंकज चौधरी सोमवार सुबह 11 बजे गुरु गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

धार्मिक कार्यक्रमों से होगी यात्रा की शुरुआत

एयरपोर्ट से वे मोहद्दीपुर स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। इसके पश्चात भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे और गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर संघ कार्यालय माधव धाम जाएंगे।

स्वागत सभाओं की तैयारियों का निरीक्षण

रानीडीहा स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रस्तावित स्वागत सभा की तैयारियों का निरीक्षण भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल, समीर सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, डॉ. सत्येन्द्र सिन्हा, राहुल श्रीवास्तव, छट्ठेलाल निगम, साकेत सिंह सोनू, अखिलदेव त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार जित्तू, मनोज शुक्ल, सबल सिंह पालीवाल, हरिकेश राम त्रिपाठी और ब्रह्मानन्द शुक्ल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

पढ़ें  मुजफ्फरनगर में छात्र की आत्मदाह के बाद मौत, सड़क पर उतरे लोग… सख्त कार्रवाई की मांग

व्यापार मंडलों और मंडलों में भी बैठकों का दौर

संयुक्त व्यापार मंडल और पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल (युवा) की संयुक्त बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत को लेकर रणनीति बनाई गई। यह बैठक पूर्व पार्षद विनोद अग्रहरि के हावर्ट बंधे स्थित पेट्रोल टंकी पर 5 जनवरी को शाम 6 बजे आयोजित होगी। वहीं मालवीय नगर मंडल में एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें महानगर संयोजक राजेश गुप्ता और विधायक प्रदीप शुक्ला ने स्वागत कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपीं।

एयरपोर्ट से ही दिखेगा भव्य स्वागत

एयरपोर्ट पर रणविजय सिंह मुन्ना और उपेन्द्र सिंह नन्हे के नेतृत्व में पंकज चौधरी का स्वागत किया जाएगा। बैठक में अच्युतानंद शाही, इन्द्र मणि उपाध्याय और ओम प्रकाश भी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sanchar Now is Digital Media Platform through which we are publishing international, national, states and local news mainly from Western Uttar Pradesh including Delhi NCR through Facebook, YouTube, Instagram, Twitter and our portal www.sancharnow.com
Leave a Comment