इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) ने धमाल मचा दिया है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. उसने सोमवार (15 मई) को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से करारी शिकस्त दी.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम ने 9 विकेट पर 188 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 9 विकेट पर 154 रन ही बना सकी और यह मैच गंवा दिया. इसी के साथ हैदराबाद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है. पहली टीम दिल्ली कैपिटल्स है.
SRH ने 49 रन पर गंवाए 6 विकेट
189 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की हार तभी तय हो गई थी, जब उसने शुरुआत में ही 49 रन पर टॉप-6 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान एडेन मार्करम समेत कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका था. हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी जरूर खेली. मगर वो टीम को जीत नहीं दिला सके. यदि टीम शुरुआती 6 विकेट जल्दी नहीं गंवाती, तो मैच का नतीजा दूसरा हो सकता था.
गुजरात टीम के असली हीरो गिल रहे
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पूरी तरह से गुजरात टीम ही हावी रही. इसका कारण यह है कि गुजरात टीम के तीन खिलाड़ियों ने पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा. इनमें पहला नाम ओपनर शुभमन गिल का है, जिन्होंने शतकीय पारी खेली.
मैच में गिल ने हैदराबादी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 58 गेंदों पर 101 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. ये उनका IPL में पहला शतक भी रहा. गिल ने अपनी पारी में 1 छक्का और 13 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 174.13 का रहा था. गिल के ताबड़तोड़ शतक के बदौलत ही गुजरात टीम ने मैच में 9 विकेट पर 188 रन बनाए. गिल ने चौथे ही ओवर में फजलहक फारुकी की बॉल पर लगातार 4 चौके जमाकर 18 रन बनाए थे.
इन दो गेंदबाजों ने हैदराबाद टीम को समेटा
गिल के बाद गुजरात टीम को बाकी दो हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा रहे. इन दोनों ही गेंदबाजों ने 4-4 विकेट लेकर हैदराबाद की पूरी टीम को समेट दिया. शमी ने 4 ओवर में 20 रन लुटाए. जबकि मोहित ने 4 ओवर में 28 रन दिए. सिर्फ एक विकेट यश दयाल को मिला. ऐसे में शमी और मोहित ने मिलकर ही पूरी हैदराबाद टीम को ढेर कर दिया.