ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर रविवार सुबह एक सड़क हादसे में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र की मौत हो गई। छात्र अपनी बाइक से जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र का हेलमेट चकनाचूर हो गया और सिर कुचल गया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही दनकौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि हादसा किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ है।
युवक की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
युवक की पहचान जेवर कोतवाली क्षेत्र के ढूढेरा गांव के रहने वाले विवेक शर्मा (22) के रूप में हुई है। विवेक गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीटेक फर्स्ट ईयर में पढ़ता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा सके। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।












