संचार नाउ। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चल रहा 60वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला – ऑटम 2025 वैश्विक खरीदारों, डिज़ाइन इनोवेशन और भारतीय शिल्प कौशल के अद्भुत संगम का केंद्र बन गया है। 13 से 17 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में 110 से अधिक देशों से आए ख़रीदारों ने भारतीय हस्तशिल्प, होम डेकोर, फर्नीचर और फैशन एक्सेसरीज़ में गहरी रुचि दिखाई है।
ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने बताया कि पहले तीन दिनों में विदेशी खरीदारों की प्रतिक्रियाएँ बेहद उत्साहजनक रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय कारीगरों की रचनात्मकता और डिज़ाइन की विविधता से हर कोई प्रभावित है। हमारे उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।
वही डॉ. राकेश कुमार, मुख्य संरक्षक एवं आईईएमएल के अध्यक्ष, ने कहा कि एक्सपो सेंटर लगातार नए ख़रीदारों और निर्माताओं को जोड़ने में सफल हो रहा है। यह भारतीय निर्यातकों के लिए वैश्विक स्तर पर जुड़ने का सबसे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है।
ईपीसीएच के उपाध्यक्ष सागर मेहता ने कहा कि यह मेला परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मिश्रण है, जहाँ प्राकृतिक प्रेरणाओं से लेकर समकालीन डिज़ाइन तक सबकुछ मौजूद है। लंदन, फ्रांस और जर्मनी से आए कई विदेशी खरीदारों ने मेले की व्यवस्था, उत्पादों की गुणवत्ता और भारतीय हस्तशिल्प की विविधता की जमकर सराहना की।

