संचार नाउ। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को सशक्त बनाने और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) कार्यक्रम के अंतर्गत एकीकृत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार, 30 जनवरी 2026 को होटल रेडिसन ब्लू, गौतम बुद्ध नगर में किया गया। यह कार्यशाला शाम 5 बजे से आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में उद्यमियों, सरकारी अधिकारियों और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य MSME इकाइयों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, निर्यात अवसरों, वित्तीय सहायता, डिजिटल प्लेटफॉर्म और गुणवत्ता व प्रमाणन प्रणालियों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना रहा। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA), हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन, इंडियन एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन सहित कई प्रमुख औद्योगिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए UPSIC लिमिटेड के अतिरिक्त आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक राज कमल यादव (IAS) ने RAMP कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। उन्होंने UP MSME One Connect डिजिटल प्लेटफॉर्म (www.msme1connect.up.gov.in) की जानकारी देते हुए बताया कि यह MSMEs के लिए एक वन-स्टॉप डिजिटल समाधान है, जहां प्रोत्साहन कैलकुलेटर, सेक्टर-विशेष परामर्श, प्रशिक्षण कार्यक्रम और औद्योगिक भूमि की रियल-टाइम उपलब्धता जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि MSME एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार (IAS) ने MSMEs को राज्य और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि मानकीकरण, स्केल और मजबूत वैल्यू चेन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के MSMEs वैश्विक विनिर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य से श्रमिकों के पलायन में आई कमी MSME सेक्टर की मजबूती का प्रमाण है।
DGFT की ओर से हेमंत कुमार ने निर्यात प्रक्रियाओं, विदेशी व्यापार नीति और MSMEs के लिए उपलब्ध अवसरों पर मार्गदर्शन दिया। वहीं, MSME मंत्रालय के निदेशक आर. के. भारती ने केंद्र सरकार की सहायता योजनाओं की जानकारी साझा की।
कार्यशाला में NSE के प्रतिनिधियों द्वारा MSMEs के लिए IPO के माध्यम से पूंजी जुटाने पर तकनीकी सत्र आयोजित किया गया। ZED प्रमाणन, ECGC योजनाओं और गुणवत्ता सुधार पर भी विशेष सत्र हुए। कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र और उद्यमियों को नवाचार, गुणवत्ता सुधार व डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रभावी उपयोग के संदेश के साथ हुआ।

